पुलिस कर्मी की पत्नी का मोबाइल लूटा
देहरादून,। मेले से घुमकर आ रही पुलिस कर्मी की पत्नी से बाईक सवार बदमाशों ने पर्स व मोबाइल लूट लिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन निवासी पुलिस कर्मी भरत सिंह रावत की पत्नी रेबा रावत ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया वह मेला देखकर अपने आवास पुलिस लाईन जा रही थी। जब वह गुरुनानक ग्राउन्ड से पुलिस लाईन अपने सरकारी क्वार्टर पर आ रहे थी तभी बाईक पर दो लडके दून क्रैम्बरीज स्कूल और एसजीआरआर स्कूल के सामने उससे पर्स और मोबाईल छीन कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।