पांच और छह जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
चंपावत : मौसम विभाग ने पांच और छह जुलाई को कुमाऊं के कुछ स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने जिले में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सड़क से संबंधित विभागीय अधिकारियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने लोगों से नदी किनारों पर नहीं जाने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने का अनुरोध किया है। इधर क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी है। सोमवार सुबह तक चंपावत में 26, लोहाघाट में एक व बनबसा में 19 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लगातार हो रही बारिश से शारदा का जल स्तर 218.90 मीटर पर पहुंच गया है। हालांकि, अभी यह खतरे के निशान से दूर है। सोमवार को शारदा डैम से 22791 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।