परेड ग्राउंड में हिमोत्सव 15 दिसम्बर से

संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख

देहरादून, । उत्तराखंड में पहली सिग्नेचर इवेंटोस, सहयोगी संस्थाए पुराना, दरबार ट्रस्ट एक  कार्यक्रम ‘हिमोत्सव’ का आयोजन करवाने  जा रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमालय पर्वतीय श्रृंखला के सभी राज्यों और राष्ट्रों  की मिली जुली संस्कृति को प्रस्तुत करना व युवाओं को इसके प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमालयी लोक गीत, नाट्य, इतिहास, भूगोल व अन्य सभी प्रकार की हिमालय से जुडी जानकारियों को प्रदर्शित करने की कोशिश है।  हिमोत्सव का प्रचार कार्यक्रम हिमालय के विभिन्न शहरां में 10 सितम्बर से शुरू हो चुका है। जिसका आरम्भ 10 सितम्बर को पैसिफिक मॉल में हुआ था, 16 सितम्बर को शहीद स्मृति स्थल मसूरी, 1 अक्टूबर को क्रॉस रोड मॉल देहरादून में, 2 अक्टूबर को नई टेहरी प्रेस क्लब, 9 अक्टूबर को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में एवं एक कार्यक्रम प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित किया गया। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमोत्सव के डायरेक्टर नितेंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि हिमोत्सव हिमालय का उत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ एक सोच है जो हिमालय की संस्कृति एवं पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण पर जोर देती है। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच संस्कृति का प्रचार करने व लोगों को हिमालय की संस्कृति से परिचित कराने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पलायन जैसी समस्या व युवाओं को स्वरोजगार के प्रति भी जागरूक कारने का प्रयास किया जाएगा नितेंद्र सिंह बोहरा ने बताया कि हिमोत्सव में नेपाल, हिमाचल एवं उत्तराखण्ड की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है जो यहां के युवओं के यह संदेश दे सकें कि आने वाले समय में उन्हें ही हिमालय की संस्कृति को संजोना है। कार्यक्रम में इंटरएक्शन सेशन के साथ साथ सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें न सिर्फ उत्तराखण्ड बल्कि नेपाल एवं हिमाचल के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।  पत्रकार वार्ता में पुराना दरबार टरस्ट के टरस्टी भवानी सिंह, अरिहंत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. अभिषेक जैन, इतिहासकार डा. योगम्बभर सिंह बर्त्वाल, सुमेंद्र सिंह सजवाण, वनमाली पैन्यूली, मनोज प्रकाश श्रीवास्तव, आशीष रतुरी, भवानी प्रताप सिंह पंवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *