नेपाल बस हादसे में 33 पैसेंजर्स की मौत
काठमांडू.नेपाल के कैपिटल काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर एक बस पहाड़ी से 500 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 33 पैसेंजर्स की मौत हो गई, जबकि 28 घायल हैं। ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। इन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक हॉस्पिटल में लाया गया है। नेपाल सरकार ने हादसे की पुष्टि की है।कैसे हुआ हादसा…
– नेपाल की होम मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन चिरंजीवी नेपाल के मुताबिक, बस को मोड़ते वक्त ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा। इसके बाद बस 500 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
– नेपाल में इन दिनों बारिश हो रही है। इस वजह से सड़कों पर फिसलन भी ज्यादा है। बताया जाता है कि बस फिसलन की वजह से नीचे गिरी।
– नेपाल में इन दिनों बारिश हो रही है। इस वजह से सड़कों पर फिसलन भी ज्यादा है। बताया जाता है कि बस फिसलन की वजह से नीचे गिरी।
खतरनाक मोड़ भी है वजह
– चिरंजीवी के मुताबिक, जिस हाईवे पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क तो काफी चौड़ी है, लेकिन यहां बेहद खतरनाक मोड़ हैं। बारिश की वजह से पहाड़ की मिट्टी और चट्टानें भी सड़क पर आ जाती हैं। बताया जाता है कि सड़क पर फैली मिट्टी की वजह से ही ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया।