नवरात्रि के पहले दिन होण्डा 2 व्हीलर्स की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून, । गणेश चतुर्थी और ओनम 2017 के दौरान होण्डा 2 व्हीलर्स की ज़बरदस्त बिक्री के बाद, नवरात्रि के पहले दिन होण्डा ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पहली बार होण्डा की बिक्री 50,000 के आंकड़े को पार कर गई। होण्डा 2 व्हीलर्स के लिए उपभोक्ताओं की मांग लगातार बढ़ रही है, होण्डा का रीटेल नवरात्रि के पहले दिन दोगुना से भी अधिक हो गया। कम्पनी ने एक ही दिन में 52,000 युनिट्स बेचीं जबकि पिछले साल यानि 2016 में 23,702 युनिट्स बेची गई थीं। इस दृष्टि से कम्पनी ने 122 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। कई महीनों पहले से होण्डा द्वारा शुरू की गई त्योहारों की तैयारियों पर बात करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा ‘‘नई असेम्बली लाईन (कर्नाटक प्लान्ट में) की शुरूआत के चलते त्योहारों से ठीक पहले होण्डा का उत्पादन 50,000 युनिट्स प्रति माह बढ़ गया है। इससे हमारे डीलर त्योहारों की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही होण्डा की उग्र नेटवर्क विस्तार रणनीति, 360 डिग्री मार्केटिंग अभियानों तथा नए मॉडलों के लॉन्च तथा त्योहारों के मौके पर पेश किए गए विशेष ऑफर्स के चलते 2017 के त्योहारों में बिक्री के आंकड़े रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करेंगे। हर त्योहार में हमारे खरीददारों की संख्या तेज़ी से बढ़ती है फिर चाहे वह गणेश चतुर्थी हो, ओनम या नवरात्रि की शुरूआत।’’ होण्डा ने त्योहारों के इस सीज़न उपभोक्ताओं के लिए रु 7,500 तक की बड़ी बचत का ऐलान कियात्योहारों के सीज़न में उपभोक्ताओं की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए होण्डा ने सुनिश्चित किया है कि इसके सभी मॉडलों का स्टॉक ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हो ताकि उपभोक्ता त्योहारों में जब चाहें अपनी पसंद का होण्डा 2 व्हीलर खरीद सकें।