नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर
रुद्रप्रयाग, । नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। तीन जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन होने के साथ ही 23 जनवरी को मतदान और 25 को मतगणना होनी है। ऐसे में जिला प्रशासन स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने को लेकर रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जिम्मेदारी जिस अधिकारी को सौंपी गई है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ संवेदनशीलता के साथ संपादित कराना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने के लिए जो भी दिशा-निर्देश व गाइडलाइन जारी की है। उसी के हिसाब से सभी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से ही नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटन करने तक की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि जिस स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है वह अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल, तहसीलदार प्रदीप नेगी सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।