दो महीने बाद हुई बारिश ने उत्तराखंड को सूखे से बचाया-किसानों को राहत, हरिद्वार सहित इन जिलों की हालत खराब
देहरादून, । पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो रही है। इससे मौसम का मिजाज बदल गया है और भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद मेघ नहीं बरसे थे। लेकिन बीते बुधवार से लगातार अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 09 मई से पर्वतीय जिलों में बारिश होगी।ऐसे में मई माह के पहले हफ्ते ही प्रदेश में सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। इससे प्रदेश में पनप रहे सूखे जैसे हालात से भी राहत मिली है। बारिश के बाद किसानों को राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार मई माह में 8 मई तक पूरे प्रदेश में 12.8 एमएम सामान्य बारिश होती है। लेकिन इस बार 13.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। हालांकि प्रदेश के 13 में दो जिले अल्मोड़ा और हरिद्वार में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है।वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में 11.8 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 168 फीसदी ज्यादा है। बागेश्वर जिले में 33.0 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 148 फीसदी अधिक है। इनके साथ ही तीन और जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां बारिश के दर्शन तो हुए लेकिन सामान्य से कम रही।