तो धर्मशाला टेस्ट मैच खेलेंगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी?
रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम निर्णायक मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, इस मैच को जीतने वाला ही सीरीज का विजेता होगा तो जाहिर है इस मैच के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का दम लगा देंगी।
सॉफ्ट बॉल के कारण ड्रॉ हुआ रांची टेस्ट…ये बात कुछ हजम नहीं हुई कप्तान कोहली…
इस बारे में बात करते हुए सोमवार को कप्तान कोहली ने मीडिया को इशारा किया है कि हो सकता है इस टेस्ट मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो, जिन्होंने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 8।2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
घुटने की सर्जरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर शमी
आपको बता दें कि घुटने की सर्जरी की वजह से लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी देश के उम्दा गेंदबाजों में से एक हैं। जिनके बारे में कोहली ने कहा कि हमने उन्हें खेलने भेजा क्योंकि उन्हें 10 से 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते थे और उन्होंने वहां कमाल कर दिया, हालांकि मैंने अगले टेस्ट के बारे में होने वाले संभावनाओं पर चयनकर्ताओं से अभी बात नहीं की है लेकिन वो इस बारे में सेलेक्टर्स से बात जरूर करेंगे।
Source: hindi.oneindia.com