डेंगू के डंक पर मुख्यमंत्री का प्रहार

देहरादून, । सूबे में डेंगू का प्रकोप फैला है। स्वास्थ्य विभाग व सरकारी मशीनरी से निजात पाने के हर संभव प्रयास कर रहे रहे हैं। लेकिन बडी जरुरत इस बात की है कि आम जन भी अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दें। इसी संदेश को लोगों को देने के लिये सोमवार को वाल्मिकी बस्ती, कांवली रोड़ में मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर राज्य पुलिस द्वारा सफाई अभियान आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसमें शिरकत करते हुए पूरे दो घंटे तक वाल्मिकी बस्ती में खुद भी सफाई की। उन्होंने कचरे से चौक नालियों को पानी व छोटे फावड़े आदि से साफ किया। सूबे के मुखिया को पूरी गंदी गलियों व नालियों को तन्मयता से साफ करते हुए देखकर बस्ती के लोग हैरान हो गये। मुख्यमंत्री को सफाई में जुटा देखकर बस्ती के बहुत से लोग भी अपनी बस्ती की सफाई में लग गए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने चौक नालियों को खुलवाया और उनमें केरोसीन का छिड़काव कराया।
सोमवार को वाल्मिकी बस्ती में राज्य पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत की सक्रिय उपस्थिति में सफाई अभियान संचालित किया गया। पुलिस के जवानों के साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद भी सुबह आठ बजे से दस बजे तक वाल्मिकी बस्ती में गलियों व नालियों में से गंदगी साफ की। मुख्यमंत्री ने बस्ती के लोगों से बात भी की और उन्हें अपने घरों व आस-पास खुद भी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने लोगां को कहा कि घरों में कचरा एकत्र न होने दें और पानी इकट्ठा न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *