जनता दिवस में सख्ती का असर प्रत्यक्ष, ग्रसित वंचित प्रार्थियों तक दौड़े अधिकारी
देहरादून, । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम का असर प्रत्यक्ष दिखने लगा है जहां फरियादियों को न्याय मिल रहा हैं वही जनमानस में सरकार एवं प्रशासन पर विश्वास बढा है। जनमानस से सम्बन्धित प्रकरणों पर डीएम की सक्रियता का प्रभाव है अब जनमानस से सम्बन्धित प्रकरणों पर अधिकारी संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारकरण कर रहे हैं। डीएम स्वयं जनमानस से जुड़ी शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा कर रहे हैं। इस जनता दिवस में आए श्रम विभाग से सम्बन्धित 03 प्रकरणों पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्तरूख अपनाते हुए सहायक श्रमआयुक्त का 01 दिन का वेतन रोकते हुए 07 मार्च तक सभी प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिए थे। इसका इसर यह हुआ कि इन प्रकरणो पर श्रम विभाग अब सक्रिय हो गया है।