चीनी कम्पनी लगाएगी हरियाणा में सौरऊर्जा संयंत्र
चंडीगढ़। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में चीन की विश्व में प्रतिष्ठित कम्पनी गुआंगजौ ने हरियाणा में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश से 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये शुक्रवार को एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। हरियाणा सरकार की ओर से नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता तथा गुआंगजौ की ओर से मैसर्ज प्रैसटीज ओशियन होल्डिंग एण्ड इन्वेस्टमेंटस लि के प्रबंध निदेशक डैनी चेंग ने हस्ताक्षर किये। चेंग ने कम्पनी के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 100 मेगावॉट संयंत्र लगाया जाएगा। जिससे लगभग 400 से 500 युवाओं के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे जमीन आवंटित होने के 15 महीनों के अंदर-अंदर संयंत्र का काम पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में इसके विस्तार के साथ ही सौर पेनल, सौर पंखे व अन्य सौर उपकरण के विनिर्माण का कार्य आरम्भ करने की योजना है। जिसके लिये लगभग 1600 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। कम्पनी की मदर यूनिट अमेरिका में है और पिछले 13 वर्षों से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व के देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा निवेश के लिहाज से उपयुक्त स्थल है और कम्पनी निवेश की इच्छुक है।