ग्रैंड फिनाले में होगी अनुकृति गुसाईं की अग्नि परीक्षा
लैंसडौन(पौड़ी गढ़वाल) : फेमिना मिस इंडिया 2017 के ग्रैंड फिनाले की अंतिम घड़ी आ गई है। फाइनल राउंड में पर्यटन नगरी की अनुकृति गुसाईं मिस उत्तराखंड के रूप में प्रतिभाग करेगी। खास बात यह है कि इस बार प्रतियोगिता में तीन मिस इंडिया चुनी जाएगी, जो विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फेमिना मिस इंडिया 2017 की फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून की शाम को मुंबई में किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं समेत तीस राज्यों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। हालांकि अनुकृति गुसाईं सेमीफाइनल राउंड में मिस टाइम लैस ब्यूटी का खिताब हासिल कर चुकी है, लेकिन अनुकृति की अग्नि परीक्षा रविवार को हो होगी।
अनुकृति की मां नर्वद्धा गुसाईं ने बताया की अनुकृति अपनी वेशभूषा को लेकर टॉप फाइव में स्थान बना चुकी है। जबकि वह गंगा का अवतरण स्टेज में प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में जहां पहली बार प्रतिभागियों की संख्या तीस रखी गई। उन्होंने विश्वास जताया की उन्हें विश्वास है की अनुकृति फाइनल राउंड में अपनी जगह बना कर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में निश्चित रूप से रोशन करेगी।