ग्रामीणों ने की गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग

रुद्रप्रयाग, । विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवल में एक बार फिर से गुलदार का आतंक बढ़ गया है। ग्राम पंचायत देवल के लमवाड़ तोक में शनिवार सांय लगभग पांच बजे गुलदार ने खेतों की ओर जा रही एक महीला पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बीच गुलदार और महिला की आपस में काफी देर तक भिड़त भी हुई। महिला ने घायल स्थिति में गुलदार पर दरांती से भी वार किये। बाद में जब आस-पास के लोगों ने गुलदार को देखा तो शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। परिजन महिला को जिला चिकित्सालय लाये, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया। गुलदार ने क्षेत्र में इंसानों पर हमला करने की चौथी घंटना को अंजाम दिया है, लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार पकड़ने की दिशा में कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाया है।
दरअसल, शनिवार सांय पांच बजे ग्राम पंचायत देवल के लमवाड़ गांव की 47 वर्षीय गीता देवी पत्नी अनिल सिंह घर के निकट ही खेतों में घास लेने के लिये गई थी। इस दौरान घात लगाये गुलदार ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के सिर, गर्दन, छाती और पीठ पर कई वार किये, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुये गुलदार पर भी दरांती से वार कर दिया। इस बीच गांव के लोगों ने गुलदार को देखा और शोर मचाया, जिसके बाद गुलदार महिला को गंभीर स्थिति में घायल करके भाग गया। परिजन महिला को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाये, जहां महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया। गुलदार के हमने के कारण महिला के शरीर से काफी खून भी बह गया। ग्राम पंचायत देवल के अंतर्गत और आस-पास के निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार ने चौथी बार इंसानों पर हमला किया है। बावजूद इसके वन विभाग अभी तक इस गुलदार को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाया है।
निवर्तमान ग्राम प्रधान देवल शंभू प्रसाद उनियाल ने कहा कि पिछले कई महीनों से गांव में गुलदार का आतंक है। क्षेत्र में एक नहीं, बल्कि कई गुलदार घूम रहे हैं। अब गुलदार जानवरों के अलावा इंसानों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से ग्रामीणों का सांय के समय बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने वन विभाग से इंसानों पर हमला करने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुये मारने की मांग की है।
वहीं दक्षिणी जखोली रेंज के रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि घटना स्थल के आस-पास पिंजरा लगाया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि शीघ्र ही गुलदार को पकड़ा जाय। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत में पिंजरे लगाये गये थे, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *