ग्रामीणों को करे भय से मुक्त: हरीश रावत
देहरादून। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओ के आक्रमण से बचने के लिए लोमड़ी तथा सियार की ब्रीडिंग को आरम्भ किया जाय। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कुते पालने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाने तथा प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में ठोस कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाय ताकि ग्रामीणों को रात्रि के समय जंगली जानवरों से सुरक्षा प्राप्त हो सके। गांवो के आस-पास से झाड़ियों को समाप्त करने के लिए वन विभाग द्वारा मिशन स्तर पर एक अभियान शीघ्र आरम्भ किया जाय। जंगली सूअरों को पकड़नेे के लिए हंटरस की व्यवस्था की जाय। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को बीजापुर हाउस में वन विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश जारी किये।राज्य में बन्दरों, तेन्दुओं तथा जगंली सुअरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन व कृषि सम्पति को होने वाली भारी हानि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गम्भीर है। राज्य में बन्दर, जंगली सूअर जैसी प्रजाति के कुछ जानवर स्थानीय प्रजातियों के अस्तित्व के लिए खतरा बन गये है तथा फसलों को नुकसान पहुचाने के साथ ही यह बहुत से रोगों को भी फैलाते है।