गैरसैंण को बनाया जाये प्रदेश की स्थाई राजधनी
देहरादून;इं.वा. संवाददाताद्। उत्तराखंड महिला मंच ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि रायपुर में बनने वाली विधानसभा का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। यहां उत्तराखंड महिला मंच से जुडे हुए कार्यकर्ता प्रदेश संयोजक कमला पंत के नेतृत्व में गांधी पार्क में इकठठा हुए और वहां पर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों व प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रायपुर क्षेत्र में सरकार द्वारा तीसरी विधानसभा बनाये जाने का पुरजोर विरोध किया जायेगा और किसी भी दशा में वहां पर विधानसभा का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। उनका कहना है कि गैरसैंण राजधानी बनाने के नाम पर विधान भवन, सरकार आवास एवं अन्य तरह के निर्माण के बाद अब यहां रायपुर में तीसरा विधानभावन करोड़ों की लागत से बनाये जाने की प्रक्रिया को रूकवाने की कार्यवाही यदि सरकार ने शीघ्र हीं की तो सड़कों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि इसके लिए प्रदेश भर में आंदोलन छेडा जायेगा। उनका कहना है कि राज्य की संपदा को अपनी सुख सुविधाओं व जनता के साथ राजधानी के नाम पर छलावा किया जा रहा है इसे कतई नहीं होने दिया जायेगा। उनका कहना है कि उत्तराखंड क्रांति दल के मंत्री प्रीतम पंवार से एवं दल से अपना दृष्टिकोण इस मामले में स्पष्ट करने की मांग की है। उनका कहना है कि दल इस मुद्दे पर कडा रूख अपनाये और अपने विधायक व मंत्री को निर्देशित करें की वह तत्काल इस विषय पर सरकार को बाध्य करें कि वह गैरसैंण राजधानी के नाम पर जनता के साथ किये जा रहे छलावे को तत्काल प्रभाव से बंद करे और सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह इस्तीफा दे दे।