कोरोना के बाद डेंगू का कहर जारी
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के बाद अब डेंगू का कहर जारी है। दून में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि सभी मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। शहर में कुल 14 एवं इंदिरानगर में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इंदिरानगर के 17 वर्षीय युवक एवं 53 साल की महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है।युवक एक अस्पताल में भर्ती रहा और अब घर पर आराम कर रहा है। वहीं महिला का भी घर पर उपचार चल रहा है। सभी मरीजों की हालत सामान्य बनी है। बताया कि सोमवार को टीम के साथ इंदिरानगर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। यहां पर डेंगू लार्वा सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन कराया गया। लोगों को जागरूक किया गया और पंफ्लेट वितरित किये गये।कुछ जगहों पर मच्छर के लारवा पाए गए, जिसे टीम ने नष्ट कर दिया। जिले में 1 लाख 53 हजार 803 घरों का सर्वे किया जा चुका है। इसमें से 8548 घरों में मच्छर का लारवा पाया गया, जिसे टीमों ने नष्ट कर दिया।