कल तय होगा उत्तराखंड का CM, हरीश रावत भ्रष्टाचार से भरे: कैलाश
उत्तराखंड में भाजपा की बड़ी जीत के बाद अब सीएम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। आज हरिद्वार में भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने बैठक कर कहा कि हरीश रावत सीएम बनने के लायक नहीं थे इसलिए जनता ने उन्हें हार का तोहफा दिया। रावत भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमित शाह देश के विकाश पुरुष हैं।
उन्होंने कहा कि कल यूपी और उत्तराखंड के सीएम चेहरे से पर्दा उठ जाएगा। यूपी में सीएम पद के लिए राजनाथ सिंह का नाम जोरों से लिया जा रहा है, लेकिन कैलाश ने इसपर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अब बीजेपी बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रही है और वहां भी सरकार बना लेगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे विदेश में छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।