कर्नाटक में बस और वैन की टक्कर, होने वाली दुल्हन समेत 8 मरे
बेंगलुरु: कर्नाटक में हुई बस और वैन की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हुए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों में एक लड़की शामिल थी, जिसकी शादी होने वाली थी.
यह दुर्घटना उत्तर कन्नडा जिले के एनाबीलू क्रॉस में हुई, जब तेज रफ्तार से आ रही बस ने वैन को टक्कर मार दी. भटकल पुलिस उपअधीक्षक पी. ओ. शिवकुमार ने बताया कि बस और वैन की इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान एन. पलाकक्षी (42), बेबी कोम (38), वैन चालक एन.बी. गनिगेरा (44), ए.एस. सुनील सेठ (25), दिव्या कुराडेकर (28), पूजा सेठ (24), आर. कृष्णनप्पा सेठ (65) और बस चालक उमेश वाल्मिकी (35) के रूप में हुई है. दिव्या की शादी होने वाली थी.
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में छह साल और नौ साल की उम्र के दो बच्चे भी शामिल हैं और उन्हें कुंडापुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बस में 30 यात्री सवार थे. हालांकि, वे सभी भागने में कामयाब रहे.
शिवकुमार ने कहा कि वैन में सवार लोग शादी समारोह के लिए होनावारा से धर्मस्थला जा रहे थे, जब दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मारी. दिव्या की शादी शुक्रवार को धर्मस्थला में होनी थी, जो दक्षिण कन्नड़ में स्थित एक गांव है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस और वैन के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है.