एमडीडीए की टीम ने अवैध निर्माणों को किया सील
देहरादून, । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को विभिन्न प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इनमें मेहुंवाला माफी, शिमला बायपास पर कुर्बान अली द्वारा बगैर मानचित्र पास कराए कमर्शियल निर्माण कर लिया गया था। इस प्रकरण में अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई।
एक अन्य प्रकरण में शिमला बायपास झिंवेरहेड़ी में रतिराम द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। उक्त को भी अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार सील किया गया। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता नितिन नायक एवं सुपरवाइजर राकेश कुमार शामिल रहे। पोस्ट आफिस रोड, विधौली में 15 से 18 बीघा में कुछ लोगों ने अवैध प्लॉटिंग कर ली थी। उक्त प्रकरण में अधिशासी अभियंता ने ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए, जिस पर आज मौके पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।