उत्तराखंड सरकार ने सालभर में 232 बिछुड़ों को परिजनों से मिलवाया
उत्तराखंड सरकार ने एक मुहिम के तहत पिछले एक साल में 232 बिछुड़ों को उनके परिजनों से मिलाया. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव मनोज चंद्रन ने बताया कि ये सभी लोग पिछले कई वर्षों से अपनों से दूर नारी निकेतन, मानसिक अस्पतालों और अनाथालयों में रह रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश घरवालों से बिछड़ गये इन लोगों को दोबारा उनसे मिलवाने की रही. अभी तक हम 232 लोगों को उनके घरवालों से मिला चुके हैं’.
अधिकारी के अनुसार, इन 232 लोगों में से 38 मानसिक रूप से बीमार थे जिन्हें संबंधित संस्थाओं में भर्ती करवाया गया था. उपचार के बाद ठीक हो चुके थे ज्यादातर लोगों ने अपने घर का पता बताया और लौटने की इच्छा भी जतायी.