इंफोसिस : अनुमानों को धता बताते हुए जून तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट
नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का नेट प्रॉफिट अनुमानों को धता बताते हुए जून तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा हालांकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा पिछले वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही के मुकाबले 3.3% घट गया.
इंफोसिस का साल 2017-18 की जून माह में समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,483 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ अप्रैल-जून 2017 में साल दर साल के हिसाब से 1.3 प्रतिशत बढ़ा है, आय 1.7 प्रतिशत बढ़कर 17,078 करोड़ रुपए हो गई है. ग्लोबल फाइनेंशल सर्विस प्रदाता कंपनी मोर्गन स्टेनली ने 3,335 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान जताया था.