आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित, 50 कार्ड बनाए गए
देहरादून, । मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार द्वारा सिविल वानप्रस्थ आश्रम के कोरियर नंबर 2/15 में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया। इस शिविर का मानव अधिकार संरक्षण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गर्ग द्वारा उद्घाटन किया गया। इस शिविर में 50 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।उन्हांेने बताया इस शिविर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया का पूर्ण सहयोग रहाद्य शिविर में आयुष्मान कार्ड कोमल सर्विस सेंटर के योगेश एवं कार्तिक द्वारा बनाए गए। इंजीनियर मधुसूदन आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें पात्र लाभार्थी को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इसके लिए लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है। जिला अध्यक्ष राजीव राय ने बताया आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर शिविर लगाया गया। लाभार्थियों को कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। अधिक से अधिक लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम गुप्ता, वानप्रस्थ आश्रम से कमल किशोर, श्रीमती कांता, भारत भूषण गोयल, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कमला जोशी, अन्नपूर्णा बधूनी, अनीता गर्ग, शिवकुमार शर्मा, आरसी त्रिपाठी, स्वामी केवल आनंद, श्रीमती सत्यवती अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, सरोज बंसल, राजीव गुप्ता, डॉ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी तथा अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।