अक्षय कुमार ने देखी ऋतिक की काबिल..कुछ ऐसा रहा रिएक्शन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार उन लकी सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल की स्पेशल स्क्रीनिग देखने का मौका मिला। अक्षय कुमार ने ऋतिक और फिल्म की ज़बर्दस्त तारीफ की है। फिल्म की तारीफ करते हुए अक्षय कुमार ने ट्टिटर पर लिखा कि काबिल में ऋतिक कमाल के लगे हैं।
अक्षय ने लिखा अक्षय ने लिखा, ‘अभी-अभी काबिल देखी, ऋतिक रोशन की कोशिश काबिले तारीफ है। ऋतिक ने अपना सबसे बेहतर देने की कोशिश की है। एक बांधे रखने वाली कहानी के साथ संवेदनशील फिल्म।’
इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं। जो अपनी बीबी की मौत का बदला ले रहा है। इन दोनों के अलावा आशुतोष गोवारिकर और कुनाल कोहली ने भी इस फिल्म की तारीफ की है और इसे ऋतिक रोशन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया है।
आपको बता दें कि इस स्पेशल स्क्रीनिंग नें अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आशुतोष गोवारिकर और कुनाल कोहली जैसे लोग पहुंचे थे। ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ की टक्कर शाहरुख खान की ‘रईस’ से होने वाली है। जो कि कल यानी 25 जनवरी के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।
Source: hindi.filmibeat.com