चिड़ियाघर प्रशासन फिर से देगा रिसर्च को बढ़ावा, विश्वविद्यालयों से किया जा रहा है संपर्क
नई दिल्ली । चिड़ियाघर प्रशासन अपने यहां रिसर्च को बढ़ावा देने का प्रयत्न करेगा। इससे उन विद्यार्थियों को सीधे तौर पर फायदा होगा, जो किसी वन्य जीव पर रिसर्च करने की चाहत रखते हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रबंधन ने रिसर्च कम स्टूडेट विंग को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।
करीब छह वर्ष पूर्व तक दिल्ली यूनिवर्सिटी, इग्नू समेत अन्य कई विश्वविद्यालयों के शोधार्थी यहां रिसर्च करने आते थे। अब समय के साथ यह प्रोग्राम ठंडा पड़ गया। अब चिड़ियाघर प्रशासन ने एक बार फिर अपने यहां रिसर्च को बढ़ावा देने का मन बना लिया है। इसके लिए सभी मुख्य विश्वविद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। चिड़ियाघर में करीब 120 वन्य जीवों की प्रजातियां हैं।
प्रबंधन के अनुसार प्रत्येक वर्ष विदेशी यूनिवर्सिटीज यहां रिसर्च के लिए आवेदन करती हैं, जबकि अपने राज्य एवं देश की विश्वविद्यालयों का रवैया उदासीन है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। निदेशक डॉ. रेनू ने कहा कि स्टूडेट्स यहां ज्यादा से ज्यादा आएं। इसके लिए रिसर्च प्रोग्राम को बढ़ावा दिया जा रहा है।