हॉरर मूवी अक्सर-2 में जरीन खान दिखाएंगी अपना जलवा, फिर से दिखेंगे बोल्ड अवतार में
नई दिल्ली: अक्सर-2 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. ये 2006 की हिट फिल्म अक्सर का सीक्वल है. फिल्म में सरस्वती चंद्र फेम टीवी ऐक्टर गौतम रोड बॉलीवुड में अपने करियर की दस्तक देने जा रहे हैं. इस हॉरर फिल्म में उनकी हीरोइन जरीन खान हैं. जरीन खान पिछले कुछ समय से अपने हॉट अंदाज के लिए सुर्खियों में रही हैं. हेट स्टोरी-3 में उनके बोल्ड अंदाज ने सबको हैरत में डाल दिया था. फिल्म के मोशन पोस्टर में 30 वर्षीया जरीन के इरादे बोल्ड नजर आ रहे हैं.
जरीन ने 2010 में ‘वीर’ फिल्म से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था. इसमें उनके हीरो सलमान खान थे. फिल्म फ्लॉप रही थी, और कहा गया कि कटरीना कैफ जैसी दिखने की वजह से सलमान ने उन्हें चुना है. उसके बाद से फिल्मों में अपने पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रहीं जरीन को हेट स्टोरी-3 में बोल्डनेस की वजह से काफी सुर्खियों मिलीं. अब वे एक बार फिर से उसी राह पर कदम रखती नजर आ रही हैं.
अक्सर-2 को अनंत नारायण महादेवन ने डायरेक्ट किया है.