आतंकियों को फंडिंग का आरोप, NIA की कस्टडी में जहूर वटाली
नई दिल्ली । आतंकवादियों को फंडिंग कर घाटी में हालात खराब कराने के मामले में आरोपी कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद वटाली को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की कस्टडी में भेज दिया है। एनआइए ने वटाली को विशेष न्यायाधीश पूनम बांबा की अदालत में पेश कर दो सप्ताह के लिए उसकी कस्टडी की मांग की।
एनआइए ने कहा कि जांच के लिए आरोपी को कई जगह ले जाना पड़ सकता है, इसलिए ज्यादा दिन की कस्टडी की जरूरत है। हालांकि, कोर्ट ने दो सप्ताह की अर्जी को नकारते हुए 10 दिन की कस्टडी का निर्देश दिया। एनआइए ने वटाली को गुरुवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसी ने उसके श्रीनगर स्थित घर और कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से उसे आतंकी फंडिंग से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए थे। पिछले माह भी एनआइए ने आतंकी फंडिंग मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।