आवश्यक सेवाओं के दुरूपयोग में युवक का चालान
रक्षित कार्की।
अल्मोड़ा । जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा में स्थानीय जनता के लिए तत्काल व आकस्मिक सूचना पुलिस को प्रदान करने हेतु स्थापित दूरभाष नम्बर १०० का विगत कुछ दिनों से एक व्यक्ति बार-बार काल कर उक्त टेलीफोन नम्बर को बाधित कर रहा था। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा चौकी प्रभारी धारानौला से जॉच कराने के निर्देश पर पाया कि उक्त नम्बर को बाधित करने वाला युवक यशवन्त कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी- जोशी खोला, राजपुरा अल्मोड़ा को श्री बी०बी० गुरूरानी चौकी प्रभारी धारानौला द्वारा आवश्यक सेवाओं का दुरूपयोग न करने के सम्बन्ध में चेतावनी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-८१ के अन्तर्गत चालान किया गया।