कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा : मदन कौशिक

देहरादून । प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक से विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में ग्लोबल कल्चर एण्ड एजुकेशनल गतिविधियों से सम्बन्धित ग्लैक्सी इण्टर नेशनल एजूकेशन फाउण्डेशन लन्दन मैनेजिंग डायरेक्टर एन०बाला०कुमार ने मुलाकात की। यह मुलाकात, उत्तराखण्ड राज्य में विश्व के पहले ग्लोबल कल्चरल विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य से थी। एन० बाला० कुमार ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से उत्तराखण्ड को विदेशी पर्यटक, विदेशी तकनीक हस्तान्तरण, कौशल विकास के माध्यम से विदेशी आय और युवाओं के रोजगार की सम्भावना है। इस विश्वविद्यालय में शिक्षा, दर्शन, संस्कृति एवं अध्यात्म विषय से सम्बन्धित शोध कार्य भी होगा। उन्होंने बताया कि यू०जी०सी० की तरह ब्रिटिश एक्रीडीटेशन काउन्सिल से मान्यता प्राप्त ग्लैक्सी इण्टर नेशनल एजूकेशन फाउण्डेशन लन्दन में कार्य कर रही है। यह संस्था उत्तराखण्ड में टूरिस्ट गाइड, ट्रैवल एजेंट के रिसर्च सेन्टर के रूप में, कौशल विकास क्षेत्र में सर्टिफिकेट डिप्लोमा एण्ड डिग्री कोर्स के माध्यम से युवाओं को देश और विदेश में रोजगार अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैंनेजर पी०आर०ओ० कार्तिक श्रीनिवास भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *