कैश कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची डाल युवक ले उड़ा बीस लाख
देहरादून : राजधानी देहरादून में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला कैंट थाना क्षेत्र के कालीदास मार्ग का है। जहां एक कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से बीस लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
दरअसल, रेडिएंट कैश मैनेजिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कैश कलेक्शन एजेंट आशुतोष गुप्ता जीएमएस रोड से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। आशुतोष कैंट थाना क्षेत्र के कालिदास मार्ग पर अपनी बाइक साइड में खड़ी कर वॉशरूम के लिए चले गए।
इसी दौरान एक युवक ने उनकी आंख में मिर्च पाइडर झोंक दिया। जिससे आशुतोष को दिखना बंद हो गया। जैसे ही उनकी आंखे खुली तो उनके होश उड़ गए। बाइक पर से बैग गायब मिला। उनकी माने तो बैग में बीस लाख रुपए की नगदी थी। जिसे लेकर युवक फरार हो गया। फिलहाल, एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज से सबूत जुटाए जा रहे हैं।