आप घर पर ही रहिये, हम हैं आपकी सेवा, सुरक्षा के लिए : मीणा
अल्मोड़ा । प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्य के साथ-साथ जरूरतमन्दों की मदद हेतु चलायी जा रही पहल *उम्मीद*, पर अल्मोड़ा पुलिस सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभा रही है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही उम्मीद पहल में आने वाली हर फरियाद का स्वयं प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए हर सम्भव प्रयास जरूरतमन्दों की उम्मीद पर मुस्कान बिखेर रहे हैं।* इसी सेवाभाव प्रेरित होकर अधिनस्थ अधि0/कर्मचारी भी हर जरूरमन्द की मदद को आगे आ रही है। इसी क्रम चौखुटिया थाने में जाकर के *खीड़ा चौकी* में श्री आनन्द नेगी एवं श्री नारायण सिंह निवासी- चुलेरासीम खीड़ा द्वारा बताया गया कि *उनके रिश्तेदार श्री नारायण सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम काॅलोनी पो0 बछुवाबाण तह0 गैरसैण जिला चमोली जो कि 7-8 साल से साॅस/फेफड़े के मरीज हैं जिन्हें आॅक्सीजन की हमेशा आवश्यकता रहती हैं, उनका आॅक्सीजन सिलेण्डर समाप्त* होने वाला है, काफी कोशिशों के बाद भी नहीं मिल पा रही है। इस फरियाद पर *उम्मीद पहल पर खरा उतरते हुए चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम* द्वारा *तत्काल हल्द्वानी से उसी सायं उनके लिए निजी व्यय पर आॅक्सीजन सिलैण्डर मॅगवाया* गया। अपनी पुलिस टीम का0 संजय कुमार, का0 जबर सिंह, का0 अनिल कुमार के साथ आॅक्सीजन सिलेण्डर लेकर खीड़ा चौकी से 10 किलोमीटर दूर मोटर मार्ग तक जाकर *रामगंगा नदी पार करने के उपरान्त ढाई कि0मी0 पैदल खड़ी चढाई चढ़ते हुए श्री नारायण सिंह के घर पर पहॅुचे।* आॅक्सीजन सैलेण्डर देख पूरा परिवार खुश हो उठा, पुलिस टीम द्वारा उन्हें आॅक्सीजन सैलेण्डर फिट कराने के उपरान्त वे एसएसपी अल्मोड़ा एवं चौकी प्रभारी खीड़ा का *धन्यवाद देने के लिए आतुर हो उठे।* उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा पुलिस जिस सेवा भाव से *निःस्वार्थ कार्य कर रही है,* यह प्रसंशनीय एवं सराहनीय है।