आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की नई लिस्ट चेक करें
नई दिल्ली । पीएम किसान सम्मान निधि 2021 की दूसरी और योजना शुरू होने से अब तक की 9वीं किस्त 9 अगस्त को किसानों के खाते में आ जाएगी, लेकिन अभी 50 लाख से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनकी पिछली किस्त ही लटकी है। यानी कम से कम 50 लाख किसानों की 9 अगस्त को जारी होने वाली 2000 रुपये की किस्त उनके खाते में क्रेडिट होने की उम्मीद कम है। इन किसानों में आपका नाम है या नहीं, आपको अगस्त-नवंबर वाली किस्त मिलेगी या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की नई लिस्ट चेक करें। ये आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं।
स्टेप-1: वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2: होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
स्टेप-3:यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4:इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
स्टेप-5:इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकडों के मुताबिक पेमेंट फेल होने और लटकने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर दो पोजीशन पर है। यहां के विभिन्न कारणों से 138,154 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है और 5,99,405 की किस्त लटक गई है। वहीं, पश्चिम बंगाल के 14, 31,369 किसानों की किस्त लटकी हुई है और यह टॉप पर है।बता दें हर वित्त वर्ष में पहली किस्त के रूप में सरकार 2000 रुपये 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजती है। ये किस्तें किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।