चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव का यादगार बनाएगी योगी सरकार

गोरखपुर। चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव को योगी सरकार यादगार बनाने की तैयारी में है. इस दिन प्रदेश में वंदेमातरम् गायन का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी बुधवार को ही गोरखपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने सुबह-सुबह ट्वीट किया और कहा भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए।सीएम योगी ने कहा कि भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए. -श्रद्धेय अटल जी श्राष्ट्र आराधनाश् का यह भाव जागृत करने की साधना है चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव. आइए, हम सभी सहभागी बनें।इस दिन प्रदेश में वंदेमातरम् गायन का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. 4 फरवरी को आयोजित होने वाले शताब्दी महोत्सव के आयोजन पर सभी जिलों में गायन की व्यवस्था की गई है. समारोह के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित भी किया।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पास चैरीचैरा नाम का एक कस्बा है. जहां 4 फरवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे वहां छुपे 22 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इस घटना को चैरीचैरा कांड के नाम से जाना जाता है। भारतीय स्वतत्रंता आंदोलन पर इसका बड़ा असर पड़ा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैरी-चैरा शताब्दी समारोह में 4 फरवरी 2021 से अगले साल चार फरवरी तक चैरी-चैरा शताब्दी समारोह और आजादी की 75वीं सालगिरह के आयोजन की एक कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अवसर पर 4 फरवरी को चैरी-चैरा में कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में शहीद स्मारक स्थलों पर चैरी-चैरा की घटना को केंद्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किये जाने के भी आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *