मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज गोरखपुर में छह चुनावी सभा

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में अपनी कर्मस्थली गोरखपुर तथा इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में सीट भाजपा के पास ही बरकरार रखने को कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद के फूलपुर में तीन चुनावी सभा की थी तो आज उनका गोरखपुर में छह चुनावी सभा करने का कार्यक्रम है। दोनों जगह पर 11 मार्च को मतदान होगा।

मुख्यमंत्री तथा गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ की आज गोरखपुर में छह चुनावी सभा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला के पक्ष में मैराथन जनसभाएं करेंगे। वह लखनऊ से करीब 10:30 बजे यहां पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का तूफानी प्रचार अभियान सुबह 11 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार से शुरू होगा। इसके बाद कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के डोहरिया में, सहजनवां के घघसरा, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सेंवई बाजार में, गोरखपुर शहर के अंधियारी बाग रामलीला मैदान और आंबेडकर स्कूल राप्तीनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा के दौरान फोकस हर क्षेत्र पर रहेगा।इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 फरवरी को गोरखपुर में कई जनसभाएं की थीं।

आज उनका 11.30 बजे पिपराइच में जनसभा का कार्यक्रम है। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ जीतपुर बाजार,महराजगंज चौराहे पर जनसभा करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे उनकी कैम्पियरगंज के डोहरिया में जनसभा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 1.45 बजे सहजनवा के घघसरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सेवई बाजार में उनकी चुनावी सभा होगी। शाम को करीब 4:15 बजे सदर के रामलीला मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आज की छठी तथा अंतिम सभा 5.30 बजे राप्ती नगर में होगी। मुख्यमंत्री गोरक्षयनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह विशेष विमान से लखनऊ लौटेंगे।

इस सीट पर अब तक 16 लोकसभा चुनाव के साथ एक उपचुनाव हुआ है। जिसमें 10 बार गोरक्षनाथ पीठ के तीन महंतों ने जीत हासिल की है। छह बार यहां से कांग्रेस के सांसद जीते थे। गोरक्षनाथ पीठ के कब्जे से सीट 1971 से लेकर 1988 तक बाहर रही। इस दौरान चार लोकसभा चुनाव हुए। इस सीट पर 1989 में हिंदू महासभा की टिकट पर महंत अवैद्यनाथ ने फिर दावेदारी ठोकी और जनता दल के कैंडिडेट रामपाल सिंह को करीब 45 हजार वोटों से मात दी। तब से लेकर आजतक यानी दो दशक से ज्यादा समय से गोरखपुर लोकसभा सीट गोरक्षनाथ पीठ के ही पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *