देहरादून समेत पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
देहरादून उत्तराखण्ड में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं। हालांकि 26, 27 व 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, छिटपुट बारिश के अलावा भारी बारिश के आसार अगले तीन चार दिनों में नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दून में मौसम साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल विकसित होने व हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को दून में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रहा। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा। दून में 26, 27 को भी बारिश के एक दो अवसर आ सकते हैं। लेकिन तापमान में इससे विशेष गिरावट नहीं आएगी। बीते सात दिनों में राज्य में कुल 145.8 एमएम बारिश दर्ज हुई है। जो सामान्य स्थिति से 211 फीसदी अधिक है। बागेश्वर, चमोली को सबसे अच्छी बारिश मिली है। इस माह अभी तक बारिश के लिहाज से बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी वीकली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात दिनों में बागेश्वर में 243.6 एमएम, चमोली में 242.4, अल्मोड़ा में 182.8, पिथौरागढ़ में 172.4, रुद्रप्रयाग में 164.3, नैनीताल में 167.9, पौड़ी गढ़वाल में 140.3, चम्पावत 138.8, टिहरी 124.4 एमएम बारिश हुई। पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी में सिर्फ 59.9 एमएम बारिश हुई। बारिश के लिहाज से ठीकठाक स्थिति वाले जिलों में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिले हैं।