येदियुरप्पा को भाजपा ने चुना नेता
बेंगलुरू। कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने की प्रक्रिया के तहत प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल ने बी एस येदियुरप्पा को अपना नेता चुन लिया और पार्टी नेताओं ने तत्काल राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर उनके समक्ष अपना दावा पेश किया।राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है, हालांकि वह सरकार बनाने के लिए सात सीटों के अंतर से चूक गयी। येदियुरप्पा ने राज्यपाल को 104 विधायकों की सूची सौंपी है और कहा है कि उनकी पार्टी बाहरी समर्थन से सरकार गठन के लिए सक्षम है। उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी को आमंत्रित किये जाने का अनुरोध किया है।प्रदेश भाजपा मुख्यालय में 10 मिनट के लिए आयोजित बैठक में पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद येदियुरप्पा ने पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर एवं पी मुरलीधर राव तथा अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात की ओर भाजपा विधायकों की सूची सौंपी। पार्टी सूत्रों के मुताबिकयेदियुरप्पा ने राज्यपाल से भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए पहले प्राथमिकता देने की अपील की। वहीं, पूर्व अटार्नी जनरल और प्रसिद्ध न्यायविद सोली सोराबजी ने कहा कि राज्यपाल को सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए लेकिन राज्यपाल यह भी सुनिश्चित करें कि विधायकों की खरीद-फरोख्त न हो।