एक नवंबर से करेंगे वित्तमंत्री का बहिष्कार : यशपाल मलिक
रोहतक। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि जाट समाज एक नवंबर से वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का बहिष्कार करेगा। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कारण जेल में उनके समाज के युवक जेल में बंद हैं, जिन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक लड़कों को रिहा नहीं किया गया तो वित्तमंत्री का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी यदि दिसंबर तक मांगें नहीं मानी तो जाट समाज पूरे प्रदेश में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का बहिष्कार करेगा। यशपाल मलिक एक निजी होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ जो छह समझौते हुए थे, यदि उन समझौतों को दिसंबर तक नहीं पूरा किया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की रूपरेखा और तारीख की घोषणा भी दिसंबर माह में ही कर दी जाएगी। इसके अलावा 26 नवंबर को जसिया में जाट महारैली की जाएगी। इस महारैली में सर छोटूराम के नाम पर बनने वाले कोचिंग संस्थान की आधारशिला रखी जाएगी और भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें जाट समाज के सभी प्रमुख लोगों को बुलाया जाएगा।
News Source: jagran.com