मैच हारने के बाद भी विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी से निकले आगे

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चौथे वनडे में 21 रन से हरा दिया. इसी के साथ विराट ब्रिगेड का ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का सपना भी टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 335 रनों का विशाल टारगेट रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 313 रन ही बना पाई. भारत के लिए केदार जाधव ने 67 रन बनाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 65 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने 3 विकेट झटके. टीम इंडिया मैच भले ही हार गई हो. लेकिन विराट कोहली ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. 21 रन बनाकर वो धोनी से भी आगे निकल चुके हैं.

बनाए सबसे जल्दी 2 हजार रन

विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज दो हजार रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन गए. विराट ने बतौर कप्तान 39 वनडे मुकाबले खेले हैं और अब उनके नाम 2008 रन हैं. अब तक कोई कप्तान इतनी जल्दी दो हजार रन पूरे नहीं कर पाया है. कोहली ने धोनी, क्लार्क और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. बेंगलुरु वनडे में विराट कोहली 21 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन कुल्टर नाइल का शिकार बने. लकिन वो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे.

abd

एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर
इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने ये रिकॉर्ड 41 वनडे पारियां खेलकर बनाया था.  डिविलियर्स ने 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का, जिन्होंने 47 वनडे पारियां खेलते हुए ये आकड़ा छुआ था.

dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को भी ये आकड़ा छूने में काफी समय लगा. उन्होंने 2 हजार रन 48 वनडे मैच खेलते हुए बनाए. धोनी ने ये आकड़ा 2009 में छुआ था. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे भले ही हार गई हो लेकिन उसने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत को नंबर वन पर लंबे समय तक टिकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां वनडे जीतना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *