दौड़ प्रतियोगिता में विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में
खेल संवाददाता।
उत्तराखंड पुलिस के तत्वाधान में एडवेंचर थ्रिल नामक संस्था ने रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर के निमित्त, 25 अक्टूबर को वर्चुअल दौड़ की प्रतियोगिता कराई थी जिसमें प्रतिभागियों को किसी ऐप में अपने दौड़ का डाटा रिकॉर्ड कर विभिन्न विभिन्न वर्गों में जैसे 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर 21 किलोमीटर इत्यादि प्रतिभाग करने को कहा गया था उत्तराखंड के लगभग 256 प्रतिभागियों ने इसमें प्रतिभाग किया जिसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड को एकता दिवस 31 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया अब इसमें प्रकाश में आया है कि कुछ विजेता प्रतियोगियों द्वारा ऐप में गड़बड़ी कर गलत आंकड़े प्रस्तुत किया गया है। 45 वर्ष से कम वर्ग के महिला विजेताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त रीना
शाही का आंकड़ा संदेहास्पद रहा। उनके द्वारा भेजा गया स्क्रीनशॉट यह रहा है वही जब तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रोफाइल और लिंक का अध्ययन करवाया गया तो अंदर कुछ और ही निकला,
जिसका विवरण निम्न है, इसमें लगभग 8 मिनट का अंतर आ रहा है। इसके साथ ही प्रतिभागी के लिंक में एनालिसिस करने पर फास्टेस्ट स्प्लिट भी अविश्वसनीय गति दिखा रहा है। कदाचित ऐसा लग रहा है कि आयोजक मंडल द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया है और पुलिस प्रशासन को भी इसका संज्ञान नहीं कराया गया है। इस प्रकार के आंकड़े अन्य प्रतिभागियों के साथ अन्याय प्रदर्शित करते हैं। लिंक के अध्ययन करने से स्पष्ट हो जा रहा है