‘मिशन तलाक: हिंदू मैरिज एक्ट की तरह मुस्लिम मैरिज एक्ट बनाया जाए’
नई दिल्ली । ट्रिपल तलाक को लेकर आए दिन किसी न किसी मुस्लिम संगठन की ओर से दिए जा रहे नकारात्मक बयान के खिलाफ मिशन तलाक संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। इस संदर्भ में आज दिल्ली समेत एनसीआर के विभिन्न इलाकों से मुस्लिम समुदाय की महिलाएं एकत्रित होंगी, जिसके बाद सभी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुख्यालय कूच करेंगी। इसी दौरान सरकार एवं उनके प्रतिनिधियों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा।
मिशन तलाक की संचालक डॉ. समीना बेगम ने कहा कि कुछ समय से ट्रिपल तलाक पर गलत बयानबाजी हो रही है। जो महिलाएं तलाक का दंश झेल चुकी हैं, उन्हें मदद मिलनी चाहिए, मगर हो इसके उलट रहा है। इसका विरोध किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों के बीच उन्होंने कहा है कि सरकार इस पर एक कानून लाए। हिंदू मैरिज एक्ट की तरह मुस्लिम मैरिज एक्ट बनाया जाए। इस पर सरकार से भी मिलने की कवायद चल रही है।
News Source: jagran.com