बड़ा खुलासाः सेलरी मांगने पर अफसर महिला से करते थे रेप, वीडियो भी बनाया
नई दिल्ली । कोटला मुबारकपुर थाने में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारी व दो कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में महिला ने बीते नवंबर में थाने में शिकायत दी थी।
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कई साल से वह डीडीए में माली के तौर पर काम कर रही है, लेकिन उसे वेतन नहीं मिल रहा है।
जब वह आरोपी अधिकारी व कर्मचारियों से वेतन के बारे में पूछती थी तो जवाब मिलता था कि वेतन बैंक खाते में आएगा, लेकिन आया कभी नहीं। उन्होंने झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना लिया। इसके बाद धमकी देकर दुष्कर्म करने लगे।
इस मामले में महिला ने 22 नवंबर को डीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की थी। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेज दी थी।
पीड़ित महिला दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद से भी मिली थी। इसके बाद उसने कोटला मुबारकपुर थाने के शिकायत दर्ज करवाई थी।