क्वारंटाइन पुरुषों के साथ ड्यूटी से महिला नर्सों ने जताया ऐतराज,सीएम को लिखा पत्र
देहरादून। राज्य में क्वारंटाइन पुरुषों के साथ ड्यूटी करने पर महिला नर्सों ने ऐतराज जताया है। नर्सेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऐसे स्थानों पर पुरुष नर्सों की ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया है। नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला की ओर से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि बड़ी संख्या में महिला नर्सों की ड्यूटी ऐसे स्थान पर लगाई गई है, जहां पुरुषों को क्वारंटाइन किया गया है।कई नर्सों ने शिकायत की है कि उन्हें क्वारंटाइन लोगों के कमरों में जाने में डर लग रहा है। उन्होंने पुरुषों के साथ पुरुष नर्स की ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि महिला नर्सों की ड्यूटी नहीं हटाई जा सकती तो फिर सुरक्षा मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नर्स को कोरोना मरीजों के इलाज में आपत्ति नहीं। क्वारंटाइन पुरुषों के साथ महिला नर्सों को काम करने में आ रही परेशानी को देखते हुए सरकार को अवगत कराया गया है। जखमोला ने कहा कि कई क्वारंटाइन सेंटर ऐसे हैं, जहां पुरुष-महिला को अलग मंजिल में रखा गया है। उसी बिल्डिंग के नीचे नर्सों को रखा गया है। नर्सों की शिकायत है कि कई लोग ऊपर से थूक रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।