बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की भरमार
देहरादून । बदलते मौसम के साथ सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। पीड़ितों में बच्चों की संख्या भी काफी है। इन मरीजों के कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। बेस अस्पताल में बाल रोग विभाग और फिजीशियन के पास पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर वायरल फीवर के मरीज शामिल हैं।फिजीशियन के पास सामान्यत: 100 मरीज रोजाना दिखाने के लिए पहुंचते थे। इन दिनों इनकी संख्या 180 से ज्यादा पहुंच गई है। इसमें हर दूसरा-तीसरा मरीज वायरल से पीड़ित है। यही हाल बच्चों की ओपीडी का भी है। बेस में दो बाल रोग विशेषज्ञ बैठते हैं। इनकी ओपीडी करीब 160 से ज्यादा की है। यहां भी हर चौथा बच्चा वायरल पीड़ित आ रहा है।हालांकि एसटीएच में मेडिसन विभाग में ओपीडी बढ़ी है, लेकिन यहां वायरल के मरीज कम हैं। बाल रोग विभाग में जरूर वायरल पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है। वायरल फीवर बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारी है, जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। कभी-कभी बारिश के बाद निकलती तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी तापमान में बदलाव कर देती है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। यही कारण है कि बुखार के बैक्टीरिया आसानी से शरीर में घर कर जाते हैं। यही शरीर में होने वाले इंफेक्शन का कारण भी हैं। ये इंफेक्शन तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में प्रवेश कर जाता है, इसलिए परिवार में किसी एक को होने पर अन्य सदस्यों को होने का खतरा रहता है।