विंटर कार्निवल में दिखी कर्इ राज्यों की संस्कृति, पर्यटकों ने भी लगाए ठुमके
मसूरी : मसूरी विंटरलाइन कर्निवल का क्रिसमस के साथ आगाज हो गया है। कार्निवल में विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों की सुसज्जित शोभायात्रा को सर्वे मैदान से मसूरी विधायक गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन झंडी दिखाकर रवाना किया।
मसूरी विंटर कार्निवल का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और उनका ये इंतजार अब खत्म हो गया है। भव्य शोभा यात्रा के साथ विंटर लाइन कार्निवल का भी शुभारंभ हो गया। इस दौरान विभिन्न राज्यों की संस्कृति भी एक मंच पर नजर आर्इ।
आपको बता दें ये शोभायात्रा सर्वे मैदान से होकर लंढौर चौक, लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड़, कुलड़ी बाजार, झूलाघर, मालरोड़ होते हुए गांधी चौक पहुंची। शोभायात्रा में कुमांऊनी छपेली नृत्य टोली, छोलिया नृत्य टोली अल्मोड़ा, टिहरी के जौनपुर का सांस्कृतिक दल, चकराता जौनसार सांस्कृतिक दल, हिमाचली सांस्कृतिक दल, भांगड़ा और गतका दल पंजाब, सांस्कृतिक दल हरियाणा, तिब्बतन सांस्कृतिक दल मसूरी और स्कूल के बच्चों ने अपने कर्इ रंग दिखाए।
सांस्कृतिक दल और स्कूली बच्चे लगभग साढ़े तीन किमी लंबे शोभायात्रा मार्ग में अपने राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित गीत और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे। उनके साथ पर्यटकों ने भी खूब ठुमके लगाए।