ओपन बाल किड्स इंडिया2020 के दूसरे सीज़न के विजेताओं की घोषणा
देहरादून । किआ मोटर्स कारपोरेशन की पूर्ण अधिग्रहीत सब्सिडियरी तथा दुनिया की ८वीं सबसे बड़ी आटोनिर्माता, किआ मोटर्स इंडिया ने आज अपने आस्ट्रेलियन ओपन बालकिड्स इंडिया प्रोग्राम के दूसरे सीज़न के विजेताओं की घोषणा की। १२ साल से १५ साल के बीच के १० चयनित बच्चों को गहन प्ररिक्षण दिया गया और अब वो जनवरी २०२० में होने वाले ग्रैंड स्लैम में दुनिया के अन्य बालकिड्स के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।ऑस्ट्रेलियन ओपन बालकिड्स इंडिया प्रोग्राम के दूसरे सीज़न के ट्रायल १० शहरों में आयोजित हुए और टेनिसप्रेमियों को जीवन का यह सुनहरा अवसर प्रदान किया। आस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने १० किड्स की अंतिम स्क्वैड को चुना और इन किड्स के कठोर परीक्षण किए, जिसमें रालिंग टेकनीक एवं सर्विंग टेकनीक आदि शामिल हैं, ताकि उनकी एथलेटिसिज़्म और आन-कोर्ट कम्युनिकेशन स्किल्स का आंकलन हो सके।श्री मनोहर भट्ट, वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड-सेल्स व मार्केटिंग, किआ मोटर्स इंडिया ने कहा, मै उन सभी किड्स को शुभकामनाये देता हूँ, जिनका चयन आस्ट्रेलियन ओपन २०२० के ऑफिसियल बालकिड्स के रूप में हुआ है। अपनी महत्वाकांक्षा की ओर बढ़ने और उसमें सफल होने से अच्छी बात और कोई नहीं। किआ मोटर्स सदैव से अपनी व्यवसायिक सीमाओं से आगे बढ़ उपभोक्ताओं के बीच पहुंचती है और उन्हें अपनी महत्वाकांक्षा की ओर बढ़ने का प्रोत्साहन देती है। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि अनेक बच्चे खेल की महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं