क्या आप पार्टी बन पायेगी उत्तराखण्ड में तीसरा विकल्प कई पूर्व नेताओं ने ली आप की सदस्यता
देहरादून। टिहरी लोकसभा व डोईवाला विधानसभा उप चुनाव तथा 2017 मे देवप्रयाग से विधायक का चुनाव लड़ चुके पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष एव वर्तमान केन्द्रीय संगठन मन्त्री राजू मौर्य ने उक्रांद के सभी पदो से इस्तीफा देते हुए अपने सभी साथियो के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया । प्रदेश प्रभारी विधायक दिनेश मोहनीया ने राजू मौर्य व उनके साथियो के आप मे शामिल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की उनके आने से आप उत्तराखंड मे मजबूत होगी। उन्होने कहा की उत्तराखंड की जनता का भाजपा काग्रेस से मोह भंग हो चुका है। आप प्रदेश मे दिल्ली की तर्ज पर पानी बिजली स्वास्थ्य फ्री और शिक्षा मे लूट को बन्द करेगी। मौर्य के साथ ही रविन्द्र आन्नद पूर्व मन्डी अध्यक्ष,विजय पाठक पुर्व केन्द्रीय महामंत्री युवा मोर्चा तथा शहर की जानी मानी हस्ती धर्मेंद्र बंसल ने भी आप की सदस्यता ली। यूकेडी छोड दिलबाग सिह बर्मी, ओम सिंह नेगी, संजय बिरला, प्रदीप कुमार, रवि मौर्य, विनोद कुमार, धारा सिह , अनिल चौहान, विक्की राजपूत आप मे शामिल हुए