मोदी वाला मैसेज देंगे योगी?
लखनऊ । योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम को होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजभवन भेजी गई सूची में जितिन प्रसाद, संगीता बलवंत बिंद, छत्रपाल गंगवार, संजय गौड़, पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति और दिनेश खटिक के नाम शामिल हैं। इन नाम के सामने आने के बाद साफ लग रहा है कि जो सन्देश केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पीएम मोदी ने दिया था, वही सन्देश योगी भी देने जा रहे हैं। सामाजिक संतुलन यानी जातीय गणित को बैठाने की कोशिश होने जा रही है। मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से सात लोगों को शामिल किया गया था। महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आगरा से सांसद एसपी बघेल, पांच बार सांसद रहे भानु प्रताप वर्मा, मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा को मंत्री बनाया गया था।इसमें एक ब्राह्मण और बाकि छह ओबीसी या दलित समाज से थे। ओबीसी और दलित चेहरों में भी गैर-यादव और गैर-जाटव को शामिल किया गया था। पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल ओबीसी कुर्मी समाज से थे। कौशल किशोर पासी समाज से थे। जाटव के बाद उत्तर प्रदेश में पासी समाज का बड़ा वोट बैंक है। बीएल वर्मा लोध (पिछड़ी जाति) समाज से आते हैं और माना जाता है कि लोध समुदाय पर उनका अच्छा असर है।