उत्तराखंड के चालकों पर क्यों ध्यान नहीं दे रही त्रिवेंद्र सरकार सभी चालकों को दें 5,000 हजार रुपए :- रविन्द्र आनन्द प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी

देहरादून । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार से पुनः यह मांग की है कि सरकार सभी निजी चालकों चाहे वे बस, ट्रक, बिक्रम, ऑटो इत्यादि को लोक डाउन के चलते 5,000-5,000 रुपए दें उन्होंने कहा कि सभी चालक जो दिन रात काम करके अपना गुजर बसर कर रहे थे उनके सामने भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है वे सभी चालक जो उत्तराखंड में गाड़ी चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे इस समय बुरे हालातों से जूझ रहे हैं उन्होंने कहा बहुत सारे ट्रक, ऑटो चालकों ने उन्हें फोन कर सरकार से कुछ मदद दिलाने के लिए आग्रह किया है उन्होंने कहा यह सभी चालक उत्तराखंड वासी हैं ऐसी स्थिति में यह लोग किसके पास जाएं मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि वे तत्काल सभी चालकों का नोटिफिकेशन कर उन्हें आर्थिक मदद देते हुए रुपए 5,000 उनके खातों में डालें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बुरे वक्त पर यदि सरकार उनके साथ नहीं खड़ी होगी तो समय आने पर इसका प्रतिकूल असर भी पड़ेगा उन्होंने बताया की दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक 65,000 चालकों के खाते में रु 5,000 डाल दिए गए हैं और बहुत तेजी के साथ और लोगों को भी सहायता पहुंचाई जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का कोई विजन नहीं है जनता सेवा के लिए लिया हुआ संकल्प राज्य की बीजेपी सरकार ने बुरी तरह तोड़ दिया है अब भी यदि कुछ ऐसे निर्णय ना लिए गए जिससे कुछ जनता का हित हो सके तो आने वाले आम चुनाव में राज्य की जनता द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *