ऐ सरकार जनता के पैसें की इतनी लूटपाठ क्यों
संदीप शर्मा ब्यूरों चीफ
देहरादून । आगामी दिनों में देहरादून में राश्ट्रीय इनवेस्टमीट 7 एवं 8 अक्टूबर को होने वाला है। इस आयोजन में देश के नामी ग्रामी बिजनेशमेन प्रतिभाग करने वाले है उत्तराखण्ड में ये आयोजन बडे स्तर पर होने वाला है इस इनवेस्टमीट में देश के बडे़ बड़े उद्योगपति अडानी से लेकर टाटा तक प्रतिभाग करने वाले है। यक्ष प्रष्न यह भी है क्या उत्तराखण्ड का भाग्य उद्य होगा कई प्रश्नों के जवाब जनता चाहती है सरकार से और विपक्ष में बैठे राजनेताओं से प्रदेश 18 बरस का होने वाला है और अब तक प्रदेश में बडे़ बड़े भ्रश्टाचार हो चुके है क्या इनवेस्टमीट से भी तो यही सब होने वाला नही है इस प्रदेष में मात्र 13 जिले है और उसमें भी मण्डल के हिसाब से जिलों का चयन किया गया है। उत्तराखण्ड को केवल 17 सालों में कुछ विषेश नही मिला जो जनता का विष्वास राजनेताओं में बना रहे प्रदेश के 17 साल के सफर में केवल जनता ने कभी कांग्रेस को प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दिया कभी भाजपा को प्रदेष में जितने भी भ्रश्टाचार हुए उनमे गेंद राजनेता एक दूसरे की तरफ फेकतें साफ नजर आते है। अभी प्रदेष में एनएच74 घोटाला हुआ जो अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है। भाजपा सरकार को प्रदेष में बने तकरीबन 19 से 20 माह हो गये है क्या इससे पहले सरकार और प्रशासन को सड़के और सड़कों पर लगे गढढे दिखाई नही दिये सैकड़ों लोग हर रोज इसका खामीयाजा भुगत रहे है अब तक सड़कों के किनारे लगे बिजली के पोल सरकार को नही दिखाई दिये थे क्या जो अब उनकों रंग रोगन से सजाया जा रहा है सड़कों का चकाचक किया जा रहा है जनता के पैसे की जमकर ऐसी की तेसी की जा रही है इससे पहले क्यों सड़कों के हालात नही बदले गये थे। अब सरकार देषी विदेषी इनवेस्टर को दिखाना चाह रही है कि हम प्रदेश के प्रति कितने जागरूक है । अब सवाल यह है कि क्या इनवेस्टमीट आयोजन से प्रदेश की दशा और दिशा बदली जायेगी