ममता ने किसको दी बधाई ?
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक में चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस ने यदि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से गठबंधन किया होता तो पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी। सुश्री बनर्जी ने भाजपा का नाम नहीं लिया लेकिन जीतने वाले को बधाई दी। सवाल उठ रहा है कि क्या ममता बनर्जी ने भाजपा को बधाई दी है।
ममता ने ट्वीटर पर लिखा कर्नाटक चुनाव के विजेताओं को बधाई, जो हार गए हैं, वो धुंआधार वापसी करें। यदि कांग्रेस ने जेडीएस से गठबंधन किया होता तो नतीजे बहुत अलग होते। तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्नाटक के चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने जेडी (एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा से टेलीफोन पर बात की और उन्हें कांग्रेस से समर्थन लेने की सलाह भी दे दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को कांग्रेस से समर्थन लेने और भाजपा को सरकार से बाहर रखने की सलाह दी। बहुमत से भाजपा के थोड़ी दूर रहने के बाद ममता ने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को फोन मिलाया।