रेयान स्कूल: छात्र प्रद्युम्न की हत्या के पीछे कौन, SIT ढूंढ रही है जवाब
गुरुग्राम । सोहना रोड गांव भोंडसी के नजदीक स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या की पूरी सच्चाई सामने लाने में गुरुग्राम पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। जांच के लिए न केवल एसआइटी गठित है बल्कि इसके नीचे भी दस से अधिक टीमें काम कर रही हैं।
लगातार छह दिनों से जांच चल रही है लेकिन कोई भी अधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि बस सहायक अशोक के अलावा हत्या में दूसरा कोई शामिल नहीं। सभी जवाब देते-देते संभवत खुद से ही सवाल करने लगते हैं कि आखिर अशोक ने क्यों मारा ?
श्याम कुंज निवासी वरुणचंद ठाकुर शुक्रवार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर अपने बेटे प्रद्युम्न को स्कूल के गेट पर छोड़कर गए थे। ठीक बीस मिनट बाद उनके पास फोन आया कि प्रद्युम्न घायलावस्था में बाथरूम के आगे गिरा है। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने बताया कि उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटे बाद बस सहायक अशोक को गिरफ्तार कर लिया। उसने आसानी से स्वीकार कर लिया कि वह बाथरूम में गलत करने की कोशिश कर रहा था। उसे लगा कि वह बाहर किसी को बता न दे इसके लिए उसने हत्या कर दी। उसने चाकू से हत्या की। चाकू वह बस के टूल बॉक्स में निकालकर धोने के लिए लाया था।
आरोपी की यह थ्योरी न ही परिजनों को पच रही है, न ही आम लोगों और न ही एसआइटी को ही। सूत्र बताते हैं कि तीन दिनों तक रिमांड के दौरान वह एक ही बात दोहराता रहा कि वह गलत करने की कोशिश कर रहा था। ऐसा लग रहा है कि जैसे उसे रटा दिया गया है।
इस वजह से हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ रही है। सुलझाने के लिए बार-बार एसआइटी मौके पर जाकर जांच कर रही है। घटना को रि-क्रिएट करके देखा जा रहा है। बुधवार को भी फारेंसिक लैब की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
स्कूल के गेट से लेकर बाथरूम की दूरी कितनी है, कितना समय लगा होगा जाने में, बाथरूम में कितनी देर रहा, कितनी देर के भीतर वारदात को अंजाम दे दिया गया आदि सवालों के जवाब एसआइटी एक बार फिर ढूंढती नजर आई।
दो से तीन मिनट के भीतर हुई घटना
आरोपी से पूछताछ से लेकर मौके की जांच से यह साफ हो चुका है कि घटना अधिक से अधिक दो से तीन मिनट के दौरान ही हुई। इतनी देर के दौरान कैसे कोई गलत करने की कोशिश भी करेगा और हत्या भी कर देगा।
एक सवाल अधिकारियों के जेहन में यह भी है कि आरोपी को अपनी गंदगी हरकत के बारे में बाहर प्रद्युम्न बता देगा, इस बात की चिंता हुई लेकिन हत्या करने के बाद वह हर हाल में पकड़ा जाएगा, उसे फांसी भी हो सकती है, इस बारे में क्यों नहीं सोचा। इस तरह हत्या को लेकर यह आशंका है कि कोई न कोई अशोक के पीछे भी है। कौन है, इसके लिए ही दिन रात जांच चल रही है।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार का कहना है कि डीएनए जांच को लेकर सैंपल भेज दिए गए हैं। जांच हर स्तर पर की जा रही है। अशोक ने ही हत्या की है, यह साफ है। उसने हत्या क्यों की, इसके लिए जो आशंका है, उसे देखते हुए कई स्तर पर जांच चल रही है। स्कूल परिसरों में इस तरह की घटना आगे से न हो, इसके लिए जो भी निर्देश दिए जा सकते हैं, दिए जा रहे हैं। प्रद्युम्न हत्याकांड ने सभी को हिला दिया है।